EDITOR AND JOURNALIST MEDIA COUNCIL (T.)

एडिटर एंड जर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल (T.), EJMC(T.), भारत में सबसे गतिशील पत्रकारिता संगठनों में से एक है। यह भारत में पत्रकारों की शिक्षा, प्रेरणा और प्रशिक्षण के लिए एक नेटवर्क के रूप में कार्य करता है और जो भारत के सभी राज्यों को कवर करता है। EJMC(T.) का उद्देश्य भारत के कवरेज को उन्नत करना और पत्रकारिता के मानकों का उत्थान करना है।

Our Mission

EJMC(T.) भारत में पत्रकारों एवं सम्पादको पर निरंतर बढ़ रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाने और पत्रकार सुरक्षा कानून बनवाने के लिए प्रयासरत है.

About Us

05 सदस्यों के साथ January 2021 में स्थापित, आज यह संगठन आउटलेट्स पर बड़ी संख्या से अधिक पत्रकारों को जोड़ता है और उनकी सेवा करता है, बड़े और छोटे EJMC(T.) के सदस्य पूरे भारत में हैं।

Future Plan

EJMC(T.) ने आर्थिक कमजोर पत्रकारों के बच्चो को छात्रवृत्ति और फैलोशिप में पत्रकारों को अधिक से अधिक की राशि देने का मन बनाया है। यह सब EJMC(T.) NO पेड स्टाफ के साथ कार्य करता है।

Get Membership

आप भी आगे बढ़े EJMC(T.) के साथ मिलकर खुद को और हमे मजबूत बनाये। आप ऑनलाइन सदस्य्ता फॉर्म भरके भी हमसे जुड़ सकते हो। ज्यादा जानकारी के लिए 9549140955 पर व्हाट्सप्प या कॉल कर सकते हो। आओ मिलकर इस मुहीम को आगे बढ़ाये।

हम सभी पत्रकार मिलकर देशभर में बहुत कुछ बड़ा कर सकते है तो देर किस बात की आओ साथ मिलकर करते है

देश भर में पत्रकारों पर हमले एवं झूठे मुकदमे वर्षों से होते आ रहे हैं जिससे सीधे तौर पर प्रेस कि आजादी को कुचलने का निंदनीय एवं शर्मनाक प्रयास हुआ है। 'एडिटर एंड जर्नलिस्ट मीडिया काउन्सिल प्रन्यास देश में पत्रकार सुरक्षा कानून कि मांग करता आ रहा है। पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होने से उन पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी जो जीवन को खतरे में डालकर पत्रकारिता कर रहे हैं। भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों, माफिया, नेताओं और अपराधिक तत्वों को उजागर करने वाले पत्रकारों के लिए सुरक्षा आवश्यक हो चली है। 'इ जे एम सी' पत्रकारों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होने देगा। पत्रकार के जीवन पर छाये हर पल खतरे को देखते हुये एक विशिष्ट कानून की जरूरत है जिससे कानून और व्यवस्था से जुड़े अधिकारी डर के बिना अपनी जिम्मेदारी निभा सकें. अगर आप पत्रकार, हॉकर, एजेंट , कम्प्यूटर ऑपरेटर, डिजाइनर और मशीनमैन हो तो हमसे सीधा जुड़ सकते हो. हम सभी साथ आये तो अपने लिए लड़ा जा सकता है. हमसे जुड़ने के लिए Menu बटन में जाए और जोइनिंग फॉर्म पर क्लिक करे फॉर्म भरकर हमसे जुड़ सकते हो.

1050

सदस्य सम्पूर्ण भारत

550

आवेदन अपूर्ण

390

राजस्थान राज्य सदस्य

Since 2021

हम क्या करते हैं इसके बारे में और जानें

एडिटर एंड जर्नलिस्ट मीडिया काउन्सिल प्रन्यास देशभर के सभी पत्रकारों को संगठित करके उन्हें न्याय दिलवाने के लिए प्रयासरत है. प्रन्यास का एकमात्र उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ पत्रकारिता हित सर्वोपरि है. संगठन कई बड़े मुद्दों को लेकर प्रतिदिन आगे बढ़ रहा है. देश भर से एडिटर एंड जर्नलिस्ट मीडिया काउन्सिल प्रन्यास को पत्रकारों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. देश भर के पत्रकार हमारे साथ मिलकर कार्य कर रहे है आप भी आये आपका स्वागत है. अगर आप पत्रकार, हॉकर, एजेंट , कम्प्यूटर ऑपरेटर, डिजाइनर और मशीनमैन हो तो हमसे सीधा जुड़ सकते हो. हम सभी साथ आये तो अपने लिए लड़ा जा सकता है. हमसे जुड़ने के लिए Menu बटन में जाए और जोइनिंग फॉर्म पर क्लिक करे फॉर्म भरकर हमसे जुड़ सकते हो.

पत्रकार सुरक्षा कानून

एडिटर एंड जर्नलिस्ट मीडिया काउन्सिल प्रन्यास पिछले काफी समय से देश में पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर संघर्ष कर रहा है. देश भर के कई राज्यों से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भिजवाने का कार्य करता आ रहा है. अभी अलग-अलग प्रदेशो से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भिजवाकर मांग को बुलंद कर रहा है. आप सभी साथ आये तो हम जरूर सफल होंगे

अधिस्वीकृत नियमो में हो संशोधन

एडिटर एंड जर्नलिस्ट मीडिया काउन्सिल प्रन्यास सभी प्रदेशो के पत्रकारों की मांग एवं समस्याओ को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकारों के मुखिया को समय-समय पर इस विषय पर ध्यान आकर्षित करते हुए आ रहा है. आशा है धीरे-धीरे आप सभी के साथ और सहयोग से हम सभी पत्रकार मिलकर अधिस्वीकृत नियमो में संशोधन की मांग को पूरा करवाने में कामयाब होंगे

पीड़ित पत्रकार मामलों में तुरंत एक्शन

एडिटर एंड जर्नलिस्ट मीडिया काउन्सिल प्रन्यास देश भर के सीएम एवं पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर कई बार अवगत करवा चुका है की पीड़ित पत्रकारों के मामलो में राज्य सरकार और पुलिस तुरंत हरकत में आये एवं पत्रकार को न्याय दिलवाने का प्रयास करे. वहीं संगठन अभी देश भर में पत्रकार साथियो के सहयोग से बड़ी सभा करने एवं विरोध दर्ज करवाने पर विचार कर रहा है.

EJMC के साफ़ उद्देश्य

ईजेएमसी प्रन्यास के कई साफ़ उद्देश्य है. 1. पत्रकार सुरक्षा कानून निर्माण, 2. पत्रकार अधिस्वीकृत नियमो में संशोधन हो, 3. पीड़ित पत्रकार मामले में तुरंत एक्शन और रिएक्शन हो, 4. सभी केंद्रीय एवं राज्य मार्गो पर पत्रकारों को टोल हो माफ़, 5. सभी पत्रकारों को सभी राज्य कोरोना वॉरियर्स का दे दर्जा

EJMC के बारे में क्या कहते है पत्रकार

देश भर से एडिटर एंड जर्नलिस्ट मीडिया काउन्सिल प्रन्यास के बारे में पत्रकारों की कई प्रकार की राय सामने आती है.

EJMC प्रन्यास एक मात्र ऐसा संगठन है जो वास्तव में पत्रकारों के लिए संघर्ष करता है. मैं पिछले काफी समय से जुड़ा हूँ तो हमेशा संगठन को सबसे आगे पाया है. ईश्वर करे संगठन यूँ की आगे बढ़ता रहे

सुरेंद्र गौड़

सुरेंद्र गौड़

Journalist

एडिटर एंड जर्नलिस्ट मीडिया काउन्सिल प्रन्यास जैसा संगठन मेने अपनी पत्रकारिता जीवन में तो देखा नहीं है.न जाने संगठन इतनी ऊर्जा कहाँ से लेकर आता है. पत्रकारों का कोई भी मुद्दा हो तुरंत तैयार रहता है.

नरेश गोयल

नरेश गोयल

Journalist

ईजेएमसी संगठन हक़ीक़त में पत्रकारों के लिए वरदान साबित हो रहा है. चाहे पत्रकार सुरक्षा कानून की बात हो चाहे कोरोना जैसी महामारी में पत्रकारों को कोरोना वेक्सिनेशन का आदेश करवाना हो, सभी कार्यो में अग्रणी रहा है. ऐसे संगठन को ईश्वर सदैव बनाये रखे

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा

Journalist

EJMC प्रन्यास सिर्फ और सिर्फ पत्रकारिता हित सर्वोपरि उद्देश्य के साथ काम कर रहा है. भविष्य में प्रन्यास पत्रकारिता हित को ध्यान में रखते हुए कई अहम फैसले लेने का विचार कर रहा है. आने वाले समय में EJMC देश भर के पत्रकारों को एक मंच पर लाने के कार्य में जुटा हुआ है.

राकेश छींपा

राकेश छींपा

Journalist

EJMC Working News

एडिटर एंड जर्नलिस्ट मीडिया काउन्सिल प्रन्यास की प्रत्येक गतिविधियों की खबरे देखे।

पुलिस कप्तान बोले पत्रकारों का काम काफी कठिनाई भरा,जल्द जारी करेंगे सभी थाना प्रभारियों को पत्र,सभी पत्रकारों से जल्द करेंगे चाय पर चर्चा
दुर्घटनाग्रस्त स्कूल वैन की कवरेज करने गए पत्रकारों पर हमला,ईंटो से कार के शीशे भी तोड़े,संगरिया पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा,एसपी बोले करेंगे कानूनी कार्रवाई,पत्रकारों में आक्रोश
सफाई निरीक्षक के निलंबन की पत्रकारो ने रखी मांग,एसडीएम को सौंपा मांगपत्र,खबर छापने पर पत्रकार के कार्यालय के पास डलवाया कचरा
पत्रकारो पर अशोभनीय टिप्पणी से आक्रोश, भादरा प्रेस क्लब ने सीएम के नाम सौंपा पत्र
पत्रकारो में अशोभनीय टिप्पणी को लेकर आक्रोश : पत्रकारो ने सीएम के नाम सौंपा मांगपत्र
पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने की मांग,प्रदेश के पत्रकारों ने जयपुर मे भरी हुंकार
अजय सिंह को हटाने की मांग : क्या एसपी को हटाने से होगा समस्या का समाधान ?
इजेएमसी की वर्चुअल बैठक सम्पन्न,दिवंगत पत्रकार को दी श्रंद्धाजलि,सरकार से परिवार को राहत दिलवाने की मांग,संगठन भी करेगा आर्थिक मदद का प्रयास
कवरेज करने गए पत्रकार से थाना प्रभारी ने किया दुर्व्यवहार, थाने के बाहर पत्रकारो ने दिया सांकेतिक धरना,प्रेस क्लब व EJMC आया पत्रकार के साथ
Rajasthan :- पत्रकारिता की आड़ में ब्लैकमेलिंग करने वालों की संगठन में कोई जगह नहीं: दिनोदिया,प्रदेश के प्रत्येक पत्रकार की आवाज उठाते रहेंगे- शर्मा
आखिर सरकारों को पत्रकारों की चिंता क्यों नहीं है :- कुलदीप शर्मा
 अब राज्य सरकार और स्थानीय पुलिस उसे कितनी गम्भीरता से लेती है वो देखना बाकी है
 गांव का पत्रकार, चुनौतियां हजार, आज के दौर में पत्रकारिता एक चुनौती

Meet The Team

एडिटर एंड जर्नलिस्ट मीडिया काउन्सिल प्रन्यास की वो मजबूत टीम जो देश भर के पत्रकारों के लिए दिन-रात कार्य कर रही है.

Kuldeep Sharma

Kuldeep Sharma

National President
EJMC Campaign

EJMC Campaign

Journalist Protection Act
Om Narayan Sharma

Om Narayan Sharma

National Vice President